भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, सेना के फर्जी परिचय पत्र का करते थे इस्तेमाल
वाराणसी पुलिस के हाथ बढ़ी कामयाबी लगी। बुधवार को चौबेपुर पुलिस को सेना इंटेलिजेन्स द्वारा सुचना मिला की सेना का फर्जी परिचय पत्र का इस्तेमाल कर गैर जनपद में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है जा रहा है। उक्त तस्करी में लिप्त अपराधी को चौबेपुर थानांतर्गत स्थानीय बाजार से असलहा संग तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी दौरान 66 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया।
हलकी मुठभेड़ में धराये तस्कर
चौबेपुर पुलिस ने सेना के इंटेलीजेंस की सूचना पर स्थानीय बाजार के समीप एक बैंक के सामने से बुधवार को हल्की मुठभेड़ में 66 बोतल अंग्रेजी शराब, दो रिवाल्वर, एक तमंचा के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने बताया कि वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी सेना के इंटेलीजेंस से सूचना मिली कि तस्कर अवैध असलहे एवं अंग्रेजी शराब की खेप कहीं देने जा रहे हैं। इनके पास सेना का फर्जी परिचय पत्र भी है। परिचय पत्र से टोल टैक्स दिए बिना आसानी से निकल लेते हैं। सूचना पर सीओ पिण्डरा सुरेंद्र नाथ यादव के निर्देशन में चौबेपुर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस चेकिंग देख तस्कर वाराणसी शहर की ओर अपनी कार लेकर भागे पीछे से निगरानी कर रहा पल्सर सवार भी भागा। पुलिस ने पीछा कर बैंक के सामने खेल मैदान में घेर लिया।
फायर कर भाग निकला कार चालक
अपने को घिरा देख कार चालक पुलिसकर्मियों की ओर फायर करते हुए भाग निकला। तभी बगल में बैठा दूसरा बदमाश भी एक फायर किया। सभी कार सवार व बाइक चालक गन्ने की खेत की ओर भागा। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर तीन तस्करों को पकड़ लिया। कार चालक कीचड़ व गन्ने की आड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकला। गिरफ्तार तीनो आरोपितों के पास से पुलिस ने सेना की मुहर लगी 66 बोतल अंग्रेजी शराब, .32 बोर के दो रिवाल्वर, एक तमंचा 12 बोर एक खोखा एक मिस कारतूस एक कार व एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर मनोज यादव धानापुर, राहुल सिंह सकलडीहा, पंकज तिवारी धानापुर चन्दौली के निवासी हैं।