Varanasi में बाइक वालों के बाद अब ऑटो का नंबर, पहले दिन हुई 38 हजार की वसूली
Varanasi. शुक्रवार से ऑटो वालों के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया है जबकि इससे पहले हाल के दिनों में बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों के खिलाफ महा अभियान चलाया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान शुरू
अब बिना परमिट के ऑटो और डग्गामार कंडीशन में चल रहे वाहनों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर जोरदार तरीके से अभियान प्रारम्भ हो गया है। 74 वाहनों को जहां पहले दिन में सीज किया गया वहीं 434 वाहनों का चालान भी हुआ है।
11000 रूपये समन शुल्क वसूला गया
हम आपको बता दे कि एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद रावत के अनुसार 25 वाहनों को सिविल पुलिस की तरफ से सीज किया गया है। जबकि जहां चालान 249 वाहनों का किया गया वहीं समन शुल्क 11000 रूपये वसूला गया है।
48 वाहनों को किया गया सीज
वहीं 48 वाहनों को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सीज किया गया है व चालान 185 वाहनों का किया गया वहीं 27000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। बता दे कि इस प्रकार से कुल 508 वाहनों के खिलाफ पूरे महानगर से कार्रवाई करते हुए 38000 रूपये जुर्माना वसूला किया गया।
आगे भी जारी रहना चाहिए अभियान
एसपी ट्रैफिक सुरेश रावत के अनुसार सुगम यातायात बनाए रखने के लिए Varanasi शहर में ये अभियान आगे भी जारी रहना चाहिए। इस तरह से चलाये जाने वाले अभियान से जहां यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलने लगेगी वहीं लोग नियम कानून में रहकर यातायात से सम्बंधित उन सभी नियमो का पालन करने लगेंगे जो की यातायात और खुद उनके लिए भी फायदेमंद होगी।