Encroachment Campaign में कोई सगा नहीं, चेतगंज थाने की पुलिस जीप का भी हुआ चालान
वाराणसी: जिला प्रशासन अब शहर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा हुआ है। निरन्तर Encroachment Campaign पूरे शहर में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वृहद् अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के लहुराबीर चौराहे से पिचाश मोचन कुंड तक चलाया गया।
अतिक्रमण दस्ते में सीओ व थानाध्यक्ष रहें शामिल
हम आपको बता दे कि अतिक्रमण दस्ते के साथ सीओ चेतगंज सहित थानाध्यक्ष चेतगंज अजीत मिश्रा भी शामिल रहें। इन सबके बीच अतिक्रमणकारियों में हड़कंप का माहौल व्यापत रहा। बेतरतीब खड़े वाहनों का भी इस अभियान में चालान किया गया। जिसमें कार्रवाई चेतगंज थाने की पुलिस जीप के खिलाफ भी हो गयी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर हो रही वृहद् कार्रवाई
बता दे कि जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के निर्देश में जाम का सबब बने अतिक्रमण पर वृहद् कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वृहद् अतिक्रमण अभियान शहर के चेतगंज थानान्तर्गत लहुराबीर चौराहे से लेकर पिचाश मोचन कुंड तक चलाया गया।
मानक के उलट अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई
ज्ञात करवा दे कि इस अभियान में मानक के उलट अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत तोड़वाया गया। साथ ही अतिक्रमण किये हुए वाहनों का चालान भी हुआ, चेतगंज थाने की पुलिस जीप भी इसमें सम्मलित रही। बहुत बार लोग कहते है कि न्याय नहीं मिल रहा है या समानता नहीं हो रहीं। एक तरह से सबको नहीं देखा जा रहा है पर इस अभियात के तहत ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। इसमें पुलिस की जीप के साथ भी वहीं व्यवहार किया गया जो कि जनसामान्य की गाड़ियों के साथ हुआ।