आक्रोशित जनता और वाराणसी विकास प्राधिकार के बीच हुआ घमासान
वाराणसी: वाराणसी में शुक्रवार को जनता और विकास प्राधिकरण के बीच जमकर घमासान हुआ, मामला था इलाहबाद हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को लेकर जिसमे कहा गया था गंगा नदी के 200 मीटर के परिक्षेत्र कोई भी निर्माण न किया जाये इसी को लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित लौहारी टोला में वीडीए की टीम क्षेत्र में निर्माण न करने का बोर्ड लगाने पहुंची थी जिसको देखकर जनता भड़क गयी और जनता ने विकास प्रधिकरण टीम के सामने ही बोर्ड उखाड़कर फेंक दिया और वीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मामले के गंभीरता को देखते हुए वीडीए टीम ने जनता को समझने का प्रयास किया और वीडीए सचिव विशाल सिंह ने त्वरित आदेश देते हुए करवाई को रुकवा दिया और जनता को विश्वास दिलाया की पूरी तरह से सर्वे करने के बाद ही करवाई को पूरा किया जायेगा।
इसी बोर्ड को लेकर हुआ था घमासान
वीडीए सचिव विशाल सिंह ने कहा की हम जनता को समझने का प्रयास कर रहे है और हिघ्कोर्ट के आदेश अनुसार आज से वीडीए ने गंगा के किनारे 200 मीटर के दायरे में लगाना शुरू कर दिया है इसी के तहत हमने पहले दिन श्री कशीविश्वनाथ परिक्षेत्र के सरस्वती फाटक स्थित लाहौरी टोला में बोर्ड लगया था इसका क्षेत्रीय जनता ने विरोध किया था लोगो को समझने का प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही ड्रोन कैमरे से सर्वे करके बोर्ड लगवा दिए जायेंगे।