वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति के आश्वासन पर कर्मचारियों का अनशन खत्म
जौनपुर, उत्तर प्रदेश: सोमवार को छठवें दिन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 12 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का चल रहा क्रमिक अनशन कुलपति के आश्वासन के बाद खत्म हो गया।
दो घंटे तक कुलपति सभागार में चली बैठक में वित्त अधिकारी एवं रजिस्ट्रार की मौजूदगी में कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने पर सहमति बनी। वित्त अधिकारी ने अनशन स्थल पर पहुंच कर मौके पर पहुंचकर कुलपति द्वारा लिए गए निर्णय से कर्मचारियों को अवगत कराया। आंदोलन पर बैठे कर्मचारियों का अनशन जूस पिलाकर खत्म कराया।
हम आपको बता दे कि प्रशासनिक भवन के गेट पर कर्मचारी 26 जून से क्रमिक अनशन पर बैठे थे। रजिस्ट्रार सुजीत कुमार जयसवाल वा वित्त अधिकारी एमके सिंह से लगातार दो दिन तक वार्ता चली लेकिन वह असफल रही। सोमवार को कुलपति प्रो. राजाराम द्वारा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमलदार यादव महामंत्री डा. स्वतंत्र कुमार, उपाध्यक्ष मो. शहनवाज के कुलपति सभागार में दो घण्टे तक वार्ता चली। वार्ता के बाद 12 सूत्री मांगों को पूरा करने पर सहमति बनी। जिसमें चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी पद पर पदोन्नति किए गए कर्मचारियें के एसीपी की सुविधा के साथ रिक्त तृतीय श्रेणी पर नियमानुसार समयोजन किया जाए। कर्मचारियों के जीपीएफ की कटौती करते हुए कोषागार में जमा कराने, विश्वविद्यालय में रिक्त समस्त पदों पर निर्गत शासनादेश के अनरूबज समायोजन करने, मृतक आश्रित के पाल्यों को योग्यतानुसार समायोजन करने, विनियमितिकरण, विश्वविद्यालय के शेष कर्मचारियों को भी एसीपी की सुविधा प्रदान करने, संविदा कर्मचारियों के वेतन क्रम में लिए जाने, अन्य विश्वविद्यालय की भांति षिक्षणेत्तर कर्मचारियों के समान वेतन संवर्ग तथा अन्य संवर्ग के संबंध में की गई संतुष्टियों पर लिए गए निर्णय को विष्वविद्यालय में तत्तकाल लागू किया जाए। विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचरियों के सततीकरणर प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने पर सहमति बनी। शिक्षणेत्तर संघ भवन की मरम्मत एवं रगाई,,पोताई के विकास विभाग के आदेशित किया जाए, मृत कर्मचारी एचएन यादव, बासदेव मौर्य एवं शिवकुमार के लंवित मामले को शीघ्र निस्तारित कराने का निर्देश दिया।
धरने को खत्म वित्त अधिकारी एमके सिंह, रजिस्ट्रार सुजीत कुमार जयसावल धरने पर बैठे कर्मचारी अध्यक्ष अमलदार यादव, महामंत्री डा. स्वतंत्र कुमार, उपाध्यक्ष मो. शहनवाज को जूस पिलाकर किया गया। इसे अवसर पर पर डा. संजय श्रीवास्त, रामसामुझ राम,संतोष विश्वकर्मा, अच्छेलाल यादव, डा. हरिष्चन्द्र मौर्या, शिवषंकर सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा,राजबली,राजेन्द्र बहादुर सिंह, महेन्द्र यादव, लालचन्द्र यादव,डा. हरदेव, तुलसी वा अन्य मौजूद रहे।