ऑनलइन खरीददारी पर काशी के व्यापारी नाराज, डीएम को दिया ज्ञापन
वाराणसी। आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड जोरों पर है और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ऑनलाइन शॉपिंग का लाभ उठा रहे है। मगर ऑनलाइन शॉपिंग से छोटे व्यापारियों की कमाई पर असर पड़ रहा है जिसका विरोध करते हुए आज वाराणसी के व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
वाराणसी के व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन बिक्री से छोटे और कुटीर व्यवसायी प्रभावित हो रहे है और इस ऑनलाइन शॉपिंग पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से छोटे व्यापारियों का व्यवसाय चौपट होता जा रहा है और प्रभावित व्यवसायी अब भूखमरी के करीब पहुंच गए है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”