वाराणसी में 100 बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ
इस भीषण गर्मी में आपके अनुशासन और जज्बे की मैें सराहना करता हूॅ। कठिनतम वक्त में हौसले को बनाये रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है। वास्तव में आपका सबसे बड़ा प्रशिक्षण भी यही है। यह शिविर आपके अनुशान और हौसले के लिए याद रखा जायेगा। उपरोक्त बातें कैम्प कंमाडेंट कर्नल मणि पाण्डे ने कैडेटो को सम्बोधित करते हुए नेशनल इंटर कालेज पिण्डरा में सोमवार को कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी हिन्दु विश्वविद्यालय स्थित सेवन एयर के विंग कंमाडर नवनीत भण्डारी थे।
नेशनल इंटर कालेज पिण्डरा में अट्ठारह जून से चल रहे सौवी बटालिय एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। विभिन्न प्रतियोगिताओ के सफल प्रतिभागीयों को एक सादे समारोह में पुरस्कृत किया गया। कैडेेटो ने इस अवसर पर एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शीतल मंद बयार के बीच उत्साहित कैडेेटो की प्रस्तुति एक सुखद अनुभूति का एहसास करा रही थी।
दस दिन के शिविर में सम्पन्न हुयी कुल 21 प्रतियोगिताएं
इक्कीस प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कुल पैसठ स्वर्ण , इक्यावन रजत, चार कप एवं चार शिल्ड पुरस्कार वितरण के अंतर्गत वितरित किए गये। जहाॅ सिनियर डिविजन में विशाल सिंह एवं जूनियर में राहुल यादव को सर्वोतम छात्र सैनिक का पुरस्कार मिला वही गल्र्स कैडेटो के अन्र्तगत सिनियर वर्ग में अंजनी शर्मा एवं जूनियर वर्ग में कशिश सिंह को बेस्ट कैडेट का पुरस्कार मिला। प्रतिष्ठा परक ड्रील प्रतियोगिता में इको कम्पनी ने खिताब पर कब्जा कर शिल्ड प्राप्त किया। सर्वोतम निशानेबाज का पुस्कार कैडेट अमन सिंह को मिला। सिनियर अंडर आफिसर प्रदीप सिंह को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रस्साकसी में अल्फा एवं फाक्स कंपनी विजेता रही। वालीवाल में ब्रेभो एवं फाक्स कंपनी ने शिल्ड प्राप्त किया। सुभाषित गीत प्रतियोगिता में प्रवीण कुमार यादव को विजेता घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त शिविर के अंतर्गत कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता के लिए भी कैडेटो को पुरस्कृत किया गया।
इनको मिला सर्वोत्तम होने का ख़िताब
65 स्वर्ण, 51 रजत, 04 कप एवं 04 शिल्ड हुये वितरित। सिनियर में विशाल सिंह एवं जूनियर डिविजन में राहुल यादव घोषित हुये सर्वोतम छात्र सैनिक। छात्राओ के सिनियर वर्ग में अंजनी शर्मा एवं जूनियर में कशिश सिंह बेस्ट कैडेट।
सफल प्रतिभागियो को डिप्टी कैंम्प कमांडेंट ले. कर्नल नन्दा बल्लभ, पूर्व एनसीसी अधिकारी डा. राम सुधार सिंह एवं डा. अरविन्द कमार सिंह ने पुरस्कार दिये। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कैडेट अर्चना सिंह एवं दीक्षा सिंह ने किया। इस अवसर पर ले. अरूण कुमार, आफिसर लालबहादुर सिंह,थर्ड आफिसर शिवचन्द यादव, सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर, सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, जय सिंह, नायब सूबेदार प्रदीप ओरान, महेश सिंह, एव बीएचएम ताजबर सिंह उपस्थित रहे।