पूरे प्रदेश में गांधी जयंती के अवसर पर रिहा हुए 150 कैदी 

पूरे प्रदेश में गांधी जयंती के अवसर पर रिहा हुए 150 कैदी 

अलीगढ। एक ओर जहां 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी जयंती को लोग तरह तरह से मना रहे हैं। वहीं इस मौके पर मथुरा की राधा रानी सामाजिक संस्था द्वारा इसे अनोखे अंदाज में मनाया। गांधी जयंती के मौके पर हमेशा की तरह इस बार भी ठीक चाल चलन वाले कैदियों को रिहा किया जाना था। लेकिन कोर्ट में उनकी रिहाई के लिए तय किया गया जुर्माना जमा होता है। जिसके तहत राधा रानी सामाजिक संस्था द्वारा कोर्ट द्वारा निर्धारित 34000 के जुर्माने को जमा करके इन बंदियों को रिहा कराया गया है। 

जेल सुप्रिडेंट ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेशभर में करीब 150 कैदियों को रिहा किया गया है। जिनमें नौ कैदी अलीगढ़ जिला कारागार से शामिल हैं। यह सभी छोटे अपराधों के कारण जेल में बंद थे। सरकार ने यह सोचते हुए इन्हें रिहा किया है की इस तरह के छोटे मामलों के कारण भला अपनी जिंदगी को जेल में क्यों काटें। अब यह सभी कैदी रिहा हो चुके हैं और समाज के बीच आम जिंदगी जिएंगे। इस मौके पर संस्था के अलावा प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह भी मौजूद रहे। वहीं रिहा किए गए कैदियों ने संस्था और सरकार का आभार व्यक्त किया।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava