गाँधी जयंती पर Ambition Institute of Technology के बच्चों ने लिया संकल्प
चंदौली। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वीं जन्मदिवस के मौके पर पर Ambition Institute of Technology के सौजन्य से पड़ाव पर स्वच्छ भारत अभियान किया गया। संस्था के सभी बच्चों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। स्थानीय चौराहे से लेकर, सफाई अभियान लगभग 2 किलोमीटर तक चलाया गया।
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गाँधी को स्वच्क्षता के जनक के रूप में याद किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष Ambition Institute of Technology ने भी बापू को याद करने के लिए ये अनूठा कदम उठाया।
सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चों व अध्यापको ने स्वक्षता रैली के तहत चलाया सफाई अभियान में सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चों व अध्यापको ने हिस्सा लिया और स्वक्षता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री सुभाष मिश्र जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि स्वछता जीवन में बहुत आवश्यक है। संस्था के प्रधानाचार्य श्री उपेन्द्र सिंह एवं अन्य शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित थे।
चंदौली जिले में सफाई करने वाले इन छात्रों की जय-जय हो रही है, इसके अलावा पड़ाव स्थित Ambition Institute of Technology द्वारा किये गये इस स्वक्षता रैली की लोगों ने जमकर तारीफ भी किया।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”