आज पेश होगा यूपी का बजट, योगी आदित्यनाथ पेश करेंगे अब तक का सबसे बड़ा बजट
उत्तर प्रदेश: प्रदेश की योगी सरकार आज बजट पेश करेगी। यह बजट चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा। बजट का अनुमोदन विधानभवन में कैबिनेट बैठक के बाद मिला। इसके अलावा सात प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
योगी आदित्यनाथ का यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पिछला बजट 384 लाख करोड़ रुपए का पेश किया था। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए योगी सरकार करीब सवा चार लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकती है। दूसरे बजट में इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार किसान व युवाओं को लुभाने के प्रयास में है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कल अपने बजट भाषण को अंतिम रूप दिया।
बजट की ख़ास बातें
सरकार की कोशिश खर्च कम करने और आय के स्रोत बढ़ाने की होगी।
इसके अलावा किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए योजनाएं होंगी।योगी आदित्यनाथ सरकार का उद्देश्य गांव, गरीब, युवा और व्यापारी का कल्याण होगा।
सरकार कन्या विद्या धन योजना और मुख्यमंत्री बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू कर सकती है।
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि हम योजनाओं को समयबद्ध पूरा करना चाहते हैं। बजट पेश होने के बाद 2 बजे सीएम आदित्यनाथ मीडिया को सम्बोधित करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे बजट से भाजपा के लिए 2019 लोकसभा चुनाव की राह तैयार करेंगे।