फर्जी शस्त्र लाइसेंस रैकेट में 10 गिरफ्तार
गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस रैकेट मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में अबतक कुल 22 गिरफ्तारियां हो चुकी है। क्षेत्राधिकारी कैंट रोहन पी बोत्रे ने बताया कि फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में अब तक 22 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले में गोरखपुर के खोराबार थाना अंतर्गत 10 लोगो की गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 12 अदद असलहे, 6 अदद एसबीबीएल गन, एक अदद पंप रिपीटर गन, 2 डीबीबीएल, 12 बोर एक अदद रिवाल्वर, एक 32 बोर पिस्टल, एक अदद राइफल 315 बोर, 27 अदद कारतूस सहित फर्जी लाइसेंस बरामद हुए हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत वर्षों से फर्जी ढंग से लाइसेंस बनाकर जारी कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना कैंट में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जारी लाइसेंसो के सत्यापन हेतु चलाया जा रहा था।
इस अभियान के क्रम में विनोद कुमार, रामचंद्र, रामनिवास यादव, जगदीश शुक्ला, रामहित यादव, राम नयन राजबली, महताब अहमद, रामाशीष निषाद, विजय प्रताप सिंह, मोहम्मद बिन कासिम को गिरफ्तार किया गया जो कि शस्त्र किसी और के नाम से पंजीकृत था पर असलहा इनके पास से बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण में जांच अभी जारी है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”