यूपी में नगर निकाय चुनाव पर बना हुआ है संशय, टल सकती है चुनाव की तारीख 

यूपी में नगर निकाय चुनाव पर बना हुआ है संशय, टल सकती है चुनाव की तारीख 

यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर संशय लगातार बना हुआ है। सभी राजनैतिक दलों के साथ सारे प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की आस लगाए बैठे है। बता दें कि हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर तक रोक लगाई थी। मगर इसके साथ ही अब ये अनुमान लगाए जा रहे है कि नगर निकाय चुनाव अप्रैल और मई में हो सकते है। इसके पीछे के कारण को भी समझते है। 

दरअसल हाईकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 20 दिसंबर तक जारी करने पर रोक है।  20 दिसंबर को एक बार फिर सुनवाई होगी। अगर सरकार अपने जवाब से कोर्ट को संतुष्ट कर पाई, तो फैसला आएगा। मगर इसकी सुनवाई 21, 22, और 23 दिसंबर तक चलेगी। 24 दिसंबर को अंतिम शनिवार और 25 दिसंबर का क्रिसमस की छुट्टी है। उसके बाद 26 दिसंबर से 2 फरवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके साथ ही नए साल में भी कई छुट्टियां हैं। 

नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 20 दिसंबर तक जारी करने पर रोक है. 20 दिसंबर को एक बार फिर सुनवाई होगी. कोर्ट सरकार के जवाब से संतुष्ट हो गई, तो फैसला आएगा. मगर, यह सुनवाई 21, 22, और 23 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद 24 को अंतिम शनिवार, 25 दिसंबर का क्रिसमस होली डे है. 26 दिसंबर से 2 फरवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. नए साल में भी कई छुट्टियां हैं.ऐसे में अगर नए साल में कोई भी फैसला आता भी है, तो चुनाव को कम से कम 35 से 45 दिन का वक्त चाहिए होगा।

मगर 16 फरवरी से यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक चलेंगे।  इसके बाद परीक्षाएं होनी हैं जो मार्च तक होंगे। इसी के कारण ये अनुमान लगाए जा रहे है कि चुनाव अप्रैल-मई में होंगे। निकाय चुनाव के लिए कॉलेज, स्कूल में मतदान बूथ बनाए जाएंगे। मगर बोर्ड एग्जाम के चलते यह संभव नहीं है। इसलिए चुनाव टलने की उम्मीद है। 

Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava