बलूचिस्तान से बनारस आये बच्चे ने सुनाई जुल्म की दास्तान कहा हमारी मदद कीजिये मोदीजी
पाकिस्तान हमेशा ही भारत पर मनगढंत आरोप लगाता रहता है पर देर-सबेर उसके झूठ की पोल खुल ही जाती है वैसे तो पाकिस्तान सेना द्वारा निर्दोष बलोचो पर किया जाने वाला जुल्म किसी से छुपा नहीं है पर पाकिस्तान हमेशा इससे इंकार करता रहता है और उलटे भारत पर हीआरोप लगता रहता है।
और इस बार खुद बलूचिस्तान से आये लोगो ने पाकिस्तान के जुर्म और दहशत की कहानी बया की है आखिर कैसे पाकिस्तानी सेना वहा जुल्म ढा रही है ये बताया है बलूचिस्तान से आए ‘वायस फॉर बलोच मीसिंग परसंस’ के वाइस चेयरमैन मामा कदीर बलोच के पोते ब्यूरेख बलोच का। ब्यूरेख भारत आकर काफी खुश है पर बलूचिस्तान के माहौल से उसे डर लगता है।
दी जाती है यातनाएं
ब्यूरेख बालोच ने बताया कि बलूचिस्तान में हमें स्कूल में कई तरह की यातनाएं दी जाती हैं। अगर किसी बच्चे की फीस समय से नहीं जमा होती है तो उसे यातनाएं दी जाती हैंऔर उसे दिन भर धूप में खड़े रहने की सज़ा दी जाती है हमारे स्कूल में सब पंजाबी टीचर हैं जो हमारे साथ दुर्व्यह्वाहार करते हैं और हमें हेय दृष्टि से देखते है।
पढाई जाती है भारत विरोधी बाते
ब्यूरेख बालोच ने बताया की हमें स्कूलों में भारत विरोधी बाते पढाई जाती और यहाँ के बारे में गलत बाते बताई जाती है हमारे बलूचिस्तान में उस तरह के स्कूल नहीं है जिस तरह इस्लामबाद या कराची में स्कूल है।
ब्यूरेख बलोच ने कहा उन्हें भारत में आकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मार्मिक अपील की और कहा है मोदीजी प्लीज हमें पकिस्तान के इन जुल्मो से आज़ाद कराइये।