डीरेका कर्मचारी नेता के हत्यारे ने किया सरेंडर
वाराणसी: डीरेका कर्मचारी नेता टीके मुकेश के हत्या के आरोप में वांछित रवि सिंह उर्फ़ बबलू राय ने कोर्ट में सर्रेंडर कर दिया है।
23 जनवरी को हुए डीरेका कर्मचारी नेता टीके मुकेश की हत्या में मुख्य आरोपी बबलू राय ने वाराणसी के स्पेसल चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट के समक्ष सर्रेंडर कर दिया है हत्या से ही फरार चल रहे है चार अपराधियों के तलाश में पिछले कुछ दिनों से पुलिस ताबड़ तोड़ दबिश दे रही थी साथ ही डीरेका कैंपस में भी सघन चेकिंग की जा रही थी।
वांछित रवि सिंह उर्फ बब्लू राय पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा और कोर्ट में सर्रेंडर कर दिया।
23 जनवरी 2018 को डीरेका परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था और अपराधियों ने डीरेका कर्मचारी नेता टीके मुकेश की रात को उनके परिसर स्थित आवास के पास गोलियों से छलनी कर के हत्या कर दी थी और कंदवा गेट के तरफ से भाग निकले जिसने पुलिस की व्यस्था और प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए थे।
2016 में बने थे कर्मचारी परिषद के नेता
कर्मचारी परिषद के सदस्य अमर सिंह के सर्विस आफ रिमूव होने के बाद दूसरे नम्बर पर होने पर के कारण इनको कर्मचारी परिषद का सदस्य 2016 में बनाया गया था।