लहरतारा में छापेमारी दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक थैलियां बरामद, गोदाम हुआ सीज

लहरतारा में छापेमारी दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक थैलियां बरामद, गोदाम हुआ सीज

भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां बरामद से कारोबारियों में मची हड़कम्प। डीएम के निर्देश पर लहरतारा इलाके में उपजिलामजिस्ट्रेट संग पुलिस ने छापेमारीकर भारी मात्रा में प्लास्टिक थैलियां किया बरामद।

कल ब्रस्पतिवार को लगभग बारह बजे पूर्वाह्न सूचना के आधार पर मड़ुआडीह थानाअंतर्गत ए एस प्लास्टिक के मनिकनगर लहरतारा स्थित गोदाम पर छापा मारा गया जहा से पांच सौ बहत्तर प्रतिबंधित प्लास्टिक थैली के बैग बरामद हुए जिसका वजन अलग अलग है व कुल वजन लगभग पंद्रह टन है।एएस प्लास्टिक के मालिक के गैरहज़ारी में मौके पर उपस्थित उसका कर्मचारी अजित सिंह ने कागजात दिखाते हुए बताया की उक्त माल गुजरात से वितरण हेतु यहाँ आया है, जिसका प्रमाण बिल्टी बिल देखने से भी हो रहा था।

उप जिलाअधिकारी सदर सुनील कुमार वर्मा ने बताया की प्रतिबंधित प्लास्टिक के सम्बन्ध में नवीनतम शासनादेश तथा नियम के बारे में डॉ० अनिल कुमार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व डॉ एस0सी0 शुक्ल, सहायक वैधानिक अधिकारी द्वारा उपरोक्त जानकारी विभाग से प्राप्त हुई। उन्होंने बताया की शासनादेश द्वारा प्लास्टिक थैली व कैर्री बैग प्रतिबंधित है। उपरोक्त प्राप्त माल प्रतिबंधित श्रेणी में आने के कारण गोदाम को सीज कर मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया।

गौरतलब हो की कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लास्टिक की थैली पर प्रतिबन्ध लगते हुए धारा 144 लागु किया था जिसमे आदेश दिया था की प्लास्टिक थैली के बैग करना गैर क़ानूनी है, अगर कोई इसका प्रयोग करते हुए पाया जायेगा तो उसपर कार्यवाही किया जायेगा।जहा जिलाधिकारी द्वारा इस पर बैन लगाया जा रहा था वही लोगो का कहना था की अगर प्लास्टिक बैग बनना ही बंद हो जाए तो हम उसका उपयोग करना भी बंद कर देंगे।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को भी जिला प्रशाशन औरंगाबाद किसी गोदाम में छापा मरने पहुंचे है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles