उत्तर प्रदेश के किसानों को मिली खुशखबरी

उत्तर प्रदेश के किसानों को मिली खुशखबरी

उत्तर प्रदेश: किसानों को मिलने वाली है अब थोड़ी राहत क्योंकि प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों को मिलने वाली है खुशखबरी।

जी हां बिल्कुल सही सुना आपने ऋणमोचन योजना जो की प्रदेश सरकार की बहुत महत्वाकांक्षी योजना है जिले के 4200 किसानों का 13:50 करोड़ कर्ज माफ किया जाएगा। पात्र किसानों की सूची तैयार कर के कृषि विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसमें तीन चरणों में किन्हीं कारणों से छूट गए  1443 किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही 2800 एनपीए खाता वाले किसानों के भी पौने चार करोड़ रुपये माफ किए जाएंगे। ज्ञात हो कि जिले में अब तक 12 हजार किसान योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों की ऋणमाफी को लेकर सरकार ने फैसला लिया है। जिले के 22 हजार किसान चिन्हित किये गए थे। तकरीबन तीन से चार महीने के दौरान में 10 हजार किसानों को ऋणमाफी का लाभ दिया गया फिर भी 12 हजार किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह गए है। जहां एक तरफ तकनीकी खामियों से कुछ किसानों को निराश होना पड़ा वही कुछ लेखपालों की मनमानी से ऋणमाफी से वंचित हो गए।

सरकार ने प्रदेशभर से हुए विरोध के कारण किसान ऋणमोचन पोर्टल बनाया जिसमें की किसानों से आवेदन मांगा गया। गुरुवार को कृषि विभाग ने आवेदनों को तहसीलों से सत्यापन के बाद डिमांड शासन को भेजा है। इसमें से किन्ही वजह  से पहले के वंचित 1443 किसानों का कर्ज माफ करने के लिए नौ करोड़ 97 लाख एवं 2800 एनपीए के लिए तीन करोड़ 77 लाख की डिमांड भेजी गई।

जिले के कृषि अधिकारी ने कहा कि तीनों तहसीलों में हुए सत्यापन के बाद 1443 वंचित किसान एवं एनपीए के 2800 किसान पात्र मिले। जिसमें एनपीए में ज्यादातर को-ऑपरेटिव बैंक के किसान रहे। जिनका चार से 15 हजार तक धनराशि रही। इससे एनपीए में मात्र पौने चार करोड़ की मांग की गई। उन्होंने यह भी बताया कि एक हफ्ते से 10 दिन के अंदर किसानों का ऋणमाफ हो जाएगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.