पीएम मोदी के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से बनेगा आठ फुट ऊंचा मंच

पीएम मोदी के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से बनेगा आठ फुट ऊंचा मंच

पीएम मोदी की जान पर जब से खतरे की घंटी बजी है उनके कार्यक्रम करने के तरीकों में बदलाव आ गया है। अब मोदी के लिए उंचे मंच बनाएं जाते हैं, वे ज्यादातर हवाई यात्राएं करते हैं और योजनाओं का शुभारंभ भी डिजीटल तरीके से कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनकी आगामी रैलियों की तैयारी की जा रही है।

आगामी 14 को पीएम होंगे काशी

जानकारी के अनुसार आगामी 14 को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है, जसको लेकर प्रशाशन में खलबली मची हुयी है। मोदी 14 जुलाई को कचनार के राजातालाब पहुंच रहे हैं। जहां उनके लिए जर्मन हैंगर तकनीक से आठ फुट ऊंचा मंच तैयार किया जा रहा है। जनसभा के लिये लखनऊ से आये विशेषज्ञ वाटरप्रूफ मंच तैयार कर रहे हैं. संभावित बारिश में जलजमाव से बचने के लिये ऑटोमैटिक ड्रेनेज सिस्टम भी बन रहा है. इसके अलावा आग से सुरक्षा के लिये खास तरह का केमिकल भी लगाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री का मंच 131×16 आकार का होगा। सभास्थल पर 50 हजार लोगों की मौजूदगी को देखते हुए बैरिकेडिंग की जा रही है। राजातालाब हाइवे से लेकर सभास्थल और हैलीपैड तक जाने वाली सड़क चौड़ी की जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पंडालों व हेलीपैड के आसपास सभी घरों में पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा पूरे कचनार गांव में मॉडल शौचालय बनवाये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री वाराणसी के प्रबुद्धजनों के सम्मलेन में हिस्सा लेंगे और काशी के प्रबुद्धों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम अगले दिन काशी की जनता को हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.