महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर बिफरी आम आदमी पार्टी

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर बिफरी आम आदमी पार्टी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रहे यौन उत्पीड़न और हत्याओं को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी को लेकर राज्यपाल में नाम ज्ञापन सौंपा। 

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को सौंपा। 

इस संबंध में कैलाश पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर पहुंच गया है और प्रदेश की पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सीसीटीवी का जाल बिछाया जाय और अंधेरे जगहों पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की जाय ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर कोई भी किसी महिला के साथ छेड़छाड़ न कर सकें। 

साथ ही कहा कि महिला सुरक्षा के लगाए गए अधिकारियों की लापरवाही पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवायी की जाय।  

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava