पीएम मोदी के दौरे पर खराब मौसम डाल सकता है खलल 

पीएम मोदी के दौरे पर खराब मौसम डाल सकता है खलल 

वाराणसी। 30 नवंबर को पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे।

देव दीपावली पर पीएम मोदी गंगा घाटों की रौनक देखने के साथ मिर्जामुराद स्थित खजुरी गांव में जनसभा को सम्बोधित करने वाले है। 

हालांकि मौसम विभाग ने इसकी जानकारी नहीं दी है मगर बंगाल की खाड़ी से उठने वाला निवार चक्रवात पीएम के दौरे में खलल डाल सकता है।

ऐसे में वाराणसी में बादलों के सक्रिय होने की गुंजाइश बढ़ रही है। 

बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निवार चक्रवात के 25 नवंबर को तमिलनाडु तट से टकराने की आशंका बन रही है ऐसे में हवाओं की रफ्तार 120 किमी / घंटा हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के चक्रवात में बदलने के आसार है जिसका असर उत्तर भारत में भी देखा जा सकता है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava