बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय आए छापेमारी की चपेट में

बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय आए छापेमारी की चपेट में

जौनपुर: गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देश पर वा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में गठित टास्क फोर्स ने सोंधी (शाहगंज) विकास खंड में जोरशोर के साथ तीन विद्यालयों पर छापेमारी की। सिर्फ इतना ही नहीं जो स्कूल बिना मान्यता प्राप्त थेउनका संचालन भी बंद करा दिया गया।

दोबारा स्कूल खुलने पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही स्कूल को बंद करवाने तक की धमकी दे दी गई। साथ ही यहां पर अध्धयन करने वाले छात्रों का दाखिला नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में करा दिया गया। बीएसए ने जैसे ही एक विद्यालय के प्रबंधक को गाड़ी में बैठाया वह अवसर पाकर गाड़ी से कूदकर भाग निकला। बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों में हुई इस कार्रवाई से विद्यालय को हिला कर रख दिया है।

हम आपको बताते चले कि गुरुवार को कक्षा एक से हाईस्कूल तक संचालित बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर बीएसए डा. राजेंद्र सिंह वा खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने साथ मिलकर कर छापेमारी की।शुरुआत खेतासराय स्थित रेडियंत पब्लिक स्कूल पर जाकर की। उस स्कूल में कक्षा एक से लेकर नौ तक की कक्षाए संचालित करवाई जाती है वह भी बिना मान्यता के। सिर्फ इतना ही नहीं बीएसए ने सभी क्लास की वीडियोग्राफी भी कराई। इस जगह पेड़ के नीचे कक्षा नौ के छात्रों की कक्षाए संचालित करवाई जा रही थी।

मनोज यादव प्रबंधक ने नोटिस जारी कर विद्यालय को बंद करा दिया। इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों का दाखिला पास के प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल में करा दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं साथ ही प्रबंधक को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा जांच में स्कूल खुला पाया गया तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

स्व. जेपी यादव इंटरमीडिएट कालेज जो कि खेतासराय के डोभी मोहल्ले में है और वहां पर एक से लेकर 12वीं तक कक्षाए संचालित करवाई जा रही थी। इस जगह प्राइमरी क्लास की मान्यता नहीं है। प्राइमरी से लेकर इंटर तक की क्लास एक ही परिसर में चल रही थी। जहां प्राइमरी सेक्शन को बीएसए ने बंद करा दिया। यहां से कल्पादेवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर शाहगंज टास्क फोर्स यहां से पहुंची। यहां भी एक से आठवीं तक की क्लास बिना मान्यता के चल रहे रही थी।

बीएसए ने यहां के प्रबंधक को गाड़ी में बैठा लिया लेकिन अवसर पाते ही वह गाड़ी से कूदकर भाग गया। मौके पर उपस्थित अध्यापक मनोज कुमार एवं सीमा देवी को कल से स्कूल नहीं आने का निर्देश दिया गया। यह स्कूल बांस बल्ली के सहारे लगे टीनशेड में चल रहा था। एबीआरसी धर्मेंद्र सिंह, एमडीम सेल के जिला कोआर्डिनेटर अरुण कुमार मौर्य भी अभियान में शामिल रहे।

जिले के सभी अमान्य विद्यालयों को विकास खंडों में अभियान चलाकर बंद कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने कहा कि बंद कराने के बाद भी विद्यालय खुले पाए गए तो संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles