पानी के हाहाकार व बहते सीवर के खिलाफ सपा ने जल संस्थान पर हल्ला बोला, कैराना व नूरपुर उपचुनाव की जीत मिठाइयां बांटी। 

पानी के हाहाकार व बहते सीवर के खिलाफ सपा ने जल संस्थान पर हल्ला बोला, कैराना व नूरपुर उपचुनाव की जीत मिठाइयां बांटी। 

वाराणसी द्वारा जनहित में सरकारी विभागों में जनसुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन हल्ला बोल-पोल खोल के अंतर्गत आज छठवें दिन सैकड़ों की संख्या में जुटे सपाइयों ने नगर निगम वाराणसी में सपा पार्षद दल के नेता श्री कमल पटेल एवं समाजवादी पार्टी कैन्ट विधान सभा अध्यक्ष श्री विवेक यादव के संयुक्त नेतृत्व में भेलूपुर स्थित जल संस्थान पर पोर्टिको को घेरकर जल संस्थान, जल निगम एवं नगर निगम विरोधी नारों की तख्तियों के साथ मिट्टी के खाली घड़े और बोतल में दूषित पानी (सिवरयुक्त) को हाथों में लेकर बनारस में हो रही दूषित जल आपूर्ति, सड़क व गलियों बहते सीवर तथा जल अभाव वाले क्षेत्रों में पेयजल की समुचित प्रबन्ध करने की मांग को लेकर जमकर धरना, प्रदर्शन और सभा की साथ ही बनारस की पेय जल व सड़क पर बहते सीवर की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु जिलाधिकारी महोदय को संबोधित 10 सूत्रीय महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा।

धरना, प्रदर्शन व सभा के अन्त में जिलाधिकारी वाराणसी को संबोधित 13 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन/मांग-पत्र एसीएम तृतीय को सौंपा गया।

पानी के हाहाकार व बहते सीवर के खिलाफ सपा ने जल संस्थान-जलकल पर हल्ला बोला।

कैराना व नूरपुर उपचुनाव की जीत मिठाइयां बांटी।

हल्ला बोल-पोल खोल आंदोलन में आज हुई धरना-प्रदर्शन-सभा की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने की, मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष डॉ0 पीयूष यादव रहे तथा नेतृत्व सपा कैंट विधान सभा के अध्यक्ष विवेक यादव एवं नगर निगम वाराणसी में सपा पार्षद दल के नेता कमल पटेल ने संयुक्त रूप से किया। सभा का संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव व धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव डॉ0 रमेश राजभर ने किया।

धरना व प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष डॉ0 पीयूष यादव ने कहा कि पूरे नगर के तमाम मुहल्लों में नागरिक सीवर युक्त पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे बहुत सारे लोग संक्रामक बीमारियों के शिकार हो जा रहें हैं, बच्चों को डायरिया जैसी जनलेवा बीमारियों गुजरना पड़ रहा है, अतः अतिशीघ्र इसकी जांच कराकर जहाँ-जहाँ यह शिकायत प्राप्त हो वहाँ खुदाई कराकर सीवर लाइन व वाटर लाइन की तत्काल मरम्मत की जाय तथा भीषण गर्मी को देखते हुए ट्यूब वेल के ऑपरेटर को निर्देशित किया जाय की निर्धारित समय पर ट्यूब वेल चलाकर एवं निष्क्रिय पड़े हैंड पम्पों को रिबोर कराकर जल आपूर्ति को सुनिश्चित करें।

धरने का संयुक नेतृत्व कर रहे सपा पार्षद दल नेता कमल पटेल ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से वाराणसी का जल निगम, जल संस्थान एवं नगर निगम अपने दायित्व कार्यो से निष्क्रिय होकर भ्रष्टाचार में सक्रीय हो गया है, पुरे नगर में पेय जल की किल्लत, दूषित जल की आपूर्ति एवं सड़क पर चोक हुए सीवर का गन्दा पानी बहना हम जनप्रतिनिधियों को मुँह चिढ़ाती है।

धरने का संयुक्त नेतृत्व कर रहे कैंट विधानसभा अध्यक्ष श्री विवेक यादव ने कहा कि रमज़ान माह में पड़ने वाले ईद के महापर्व के मद्देनजर नगरनिगम को निर्देशित करें कि कूड़ा कचरा आदि के नियमित उठान की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि स्वच्छता के साथ त्यौहार मनाया जा सके, विशेष रूप से बजरडीहा, कोयलबाज़ार, छित्तनपुरा, ओंकारेश्वर, लल्लापुरा, दालमंडी, नईसड़क औरंगाबाद, रेवड़ी तालाब, नक्खीघाट, जल्लीपुरा, सरैंया, बटलोइया आदि मोहल्लों में तत्काल सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी खाद्य मंडी विशेश्वरगंज एवं कालभैरव मंदिर के पास सीवरेंज चोक होने से सड़क पर लगातार मल-जल बहने से लोगों का जीना दूभर हो गया है, अतः तत्काल सीवर की डिसिल्टिंग करा कर नागरिकों को इस समस्या से राहत प्रदान की जाय तथा रमज़ान माह में पड़ने वाले ईद के महापर्व के मद्देनजर नगरनिगम को निर्देशित करें कि कूड़ा कचरा आदि के नियमित उठान की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि स्वच्छता के साथ त्यौहार मनाया जा सके, विशेष रूप से बजरडीहा, कोयलबाज़ार, छित्तनपुरा, ओंकारेश्वर, लल्लापुरा, दालमंडी, नईसड़क औरंगाबाद, रेवड़ी तालाब, नक्खीघाट, जल्लीपुरा, सरैंया, बटलोइया आदि मोहल्लों में तत्काल सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम के पश्चात कैराना लोक सभा तथा नूरपुर विधान सभा की जीत पर सपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और सभी ने एक स्वर से कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व और नीतियों को जनता ने स्वीकार किया है। धरना प्रदर्शन और सभा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डा0 पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, डॉ0 सूबेदार सिंह, दिलीप डे, प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल, पार्षद दल नेता कमल पटेल, कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव, प्रदेश सचिव राजू यादव, जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा, सहित कई लोग मौजूद थे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.