जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर हिन्दू युवा शक्ति संगठन का धरना प्रदर्शन
सोमवार को हिन्दू युवा शक्ति संगठन द्वारा जिला मुख्यालय वाराणसी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन ने जनसँख्या नियंत्रण कानून व मंदिर, विद्यालय और पवित्र स्थान के सौ मीटर दायरे के अंतर्गत शराब की दुकाने हटाने को लेकर आक्रोश आंदोलन किया। एसीएम चतुर्थ नीतू यादव ने ज्ञापन लेकर धरना शांत कराया व जल्द कार्यवाही की बात कही।
प्रदेश अध्यक्ष डम्पी तिवारी ने हम दो हमारे दो का नारा देते हुए कहा आज हमारा देश यही पिछड़ा है तो उसकी सबसे बड़ी वजह जनसँख्या वृद्धि है और सरकार इसपर रोक लगाने में विफल साबित हो रहा है, इसके लिए की अगर कोई भी दो से अधिक बच्चा पैदा करता है तो उसके तीसरे बच्चे को भारतीय नागरिता से वंचित किया जाये व सरकारी योजनाओ का लाभ उन्हें न प्राप्त हो, ऐसा करने से सही मायने में जनसँख्या नियंत्रण हो पायेगा।
जिला प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी चुलबुल ने बोला की काशी एक धार्मिक नगरी है, मंदिर व विद्यालय सहित समस्त पवित्र स्थान के 100 मीटर के दायरे से किसी भी प्रकार के अराजक तत्व जैसे शराब व मीट की दुकाने नहीं होनी चाहिए। प्रदेश सरकार व जिला प्रशाशन को इसके लिए तत्काल कठोर कदम उठाने चाहिए। अगर सरकार द्वारा इसपर जल्द से जल्द सुनवाई नहीं किया गया तो संगठन विशाल रूप से आक्रोश आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
धरने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष संग जिला अध्यक्ष अनिल सिंह बंटी, जिला संरक्षक सनी सिंह, महामंत्री शुभम मिश्र सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।