All India Mushaira 2019: 10 अक्टूबर को बनारस में सजेगी महफ़िल

All India Mushaira 2019: 10 अक्टूबर को बनारस में सजेगी महफ़िल

वाराणसी। शहर में भेलूपुर स्थित सी.एम.एंग्लो बंगाली कॉलेज में 10 अक्टूबर को शनिवार गोष्ठी द्वारा जश्न-ए-बनारस आयोजित की गयी है।

आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को सी. एम. एंग्लो बंगाली कॉलेज के संस्थापक चिंतामणी मुखर्जी की जयंती मनाई जाती है।

इसी क्रम में इस वर्ष चिंतामणी मुखर्जी की जयंती पर शान-ए-उर्दू मशहूर शायर डॉ. अमृत लाल इशरत की याद में All India Mushaira एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

All India Mushaira एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम में देश भर से तमाम शायर और कवियों को निमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य

CM Anglo Bengali College

कार्यक्रम के संयोजक दमदार बनारसी के साथ ख़ास बातचीत के कुछ अंश।

“न्यूज़ बकेट एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles