अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने दी चेतावनी, राष्ट्रपति को नहीं होने देंगे दीक्षांत समारोह में शामिल
अलीगढ़. राष्ट्रपति का एएमयु के दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है। इसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दीक्षांत समारोह में किसी भी आरएसएस के कार्यकर्ता को बुलाए जाने को लेकर चेतावनी दी है और कहा है, यदि हमारी बात नहीं मानी जाती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
इस मामले को लेकर छात्र संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम में यदि कोई आरएसएस से जुड़ा व्यक्ति आता है, तो हम उसका खुलकर विरोध करेंगे। छात्र संघ का आरोप है कि राष्ट्रपति आरएसएस से जुड़े हुए हैं और उनका आचरण राष्ट्रपति पद के अनुरूप नहीं है, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 7 मार्च 2018 को होने वाले समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे समारोह में शामिल होने से पहले ही इस तरह के विवाद सामने आने लगे हैं।
पहले भी सामने आ चुके है कई विवाद
इस मामले में अलीगढ़ स्टूडेंट यूनियन के सचिव विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर कहा है “हमारा विरोध राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं है बल्कि की उनकी संघी मानसिकता के खिलाफ है, यदि महात्मा गांधी की हत्या और बाबरी मस्जिद विध्वंस दीक्षांत समारोह में शामिल होता है तो उसके साथ क्या किया जाना चाहिए ये सभी जानते हैं”। पिछले कुछ दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कई विवाद सामने आये है कभी रोज़े के दौरान गैर मुस्लिम छात्रों को खाना ना मिलना तो कभी कुछ छात्रों के द्वारा बीफ पार्टी का आयोजन किया जाना, हलाकि इन मामलो की कोई पुष्टि नहीं हो सकी और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया था।