Anti Romeo Squad Team ने अस्सी घाट से पांच मनचलों को किया गिरफ्तार, भेलूपुर पुलिस को किया सुपुर्द

Anti Romeo Squad Team ने अस्सी घाट से पांच मनचलों को किया गिरफ्तार, भेलूपुर पुलिस को किया सुपुर्द

वाराणसी: महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों के खिलाफ प्रदेश सरकार के सत्ता में आने के बाद सर्वप्रथम Anti Romeo Squad Team का गठन किया गया था।

Anti Romeo Squad Team ने अराजक नवयुवको किया गिरफ्तार

हम आपको बताते चले कि जिसके तहत भेलूपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले कुछ नवयुवको को विगत दिनों के दौरान चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था पर शनिवार को अस्सी घाट क्षेत्र में Anti Romeo Squad Team ने भ्रमण के दौरान एक बार फिर से इन अराजक नवयुवको को महिलाओं पर छींटाकशी सहित छेड़खानी करते हुए देख लिया, जिसके बाद पांचों नवयुवको को Anti Romeo Squad Team द्वारा गिरफ्तार कर करने के साथ ही भेलूपुर पुलिस के हवाले कर दिया।

अभियुक्तों ने जुर्म स्वीकार करते हुए कहा मनोरंजन के लिए करते है यह काम

जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उनमें शामिल रहें राजेश्वरी नगर गिटल बाजार से सत्यार्थ पुत्र अजय कुमार राजेश्वरी सहित समस्तीपुर थाना मुसरी बिहार से श्वेतमणि, नाटी इमली से विकास सिंह, औसनगंज निवासी यथार्थ सिंह और कोतवाली निवासी अस्मित पाण्डेय। वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि हम लोगों में से जहां कुछ लोग काम करने वाले है वहीं कुछ लोग कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेन्ट है, जब कभी हमारे पास खाली वक्त होता है तब हम लोग घाटों पर जाकर एक साथ में घूम कर आते है, वहीं हम अपना मनोरंजन आती जाती लड़कियों को देखकर उनपर छीटाकशी करने सहित उन्हें परेशान करके करते है।

गिरफ्तार करने वाली Anti Romeo Squad Team में रहें सब इंस्पेक्टर

हम आपको बताते चलें कि भेलूपुर पुलिस द्वारा फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं अभियुक्तों को गिरफ्तार वाली टीम में शामिल रहें Anti Romeo Squad Team में सब इंस्पेक्टर ज्योति मिश्रा सहित कॉन्स्टेबल विरेन्द्र कुमार यादव, कॉन्स्टेबल दुर्गेश सिंह, कॉन्स्टेबल दीपक यादव, कॉन्स्टेबल शक्तिधर पाण्डेय, कॉन्स्टेबल शिवबाबू, कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल शालिनी सिंह, महिला कॉन्स्टेबल देवकुमारी चतुर्वेदी व महिला कॉन्स्टेबल ऋचा सिंह।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.