वाराणसी: अपना दल ने पिछड़ा वर्ग मंत्रालय की मांग उठाई

वाराणसी: अपना दल ने पिछड़ा वर्ग मंत्रालय की मांग उठाई

भदोही/वाराणसी: गुरुवार को अपना दल (एस) बनकट सर्रोई स्थित कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। इसमें डॉ.सोने लाल पटेल के नाम पर ही केंद्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन एवं इलाहाबाद स्थित बमरौली हवाई अड्डे का नाम रखने की मांग सामने राखी गई।

पार्टी द्वारा मनाया जा रहा है क्रांति दिवस

इन सबके पश्चात प्रधानमंत्री को एसडीएम भदोही के माध्यम से चार सूत्रीय मांग भेज दिया गया। जिलाध्यक्ष डीएम सिंह ने बैठक में कहा कि 23 अगस्त का दिन पिछड़ों एवं दलितों के लिए किसी क्रांति दिवस से कम नहीं है। पार्टी संस्थापक पर वर्ष 1999 में लाठी चार्ज के बाद से क्रांति दिवस पार्टी द्वारा मनाया जा रहा है। डॉ. सोनेलाल पटेल का नाम जिन्होंने दलितों एवं पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ी जब कभी भी 23 अगस्त का नाम आएगा हमारे दिल, दिमाग और जेहन में सदैव ही आता रहेगा।

चार सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया

बैठक के दौरान यह बात भी कही गई की हमारी नेता अनुप्रिया पटेल आज हमारे संथापक जो कि हमारे बीच नहीं रहे उनकी कमी पूरी कर रही है। एसडीएम यमुनाधर चौहान को बैठक में प्रधानमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगपत्र तैयार कर सौंप दिया गया। वहीं अन्य मांगों में जो मांग रखी गयी उनमें बमरौली स्थित हवाई अड्डे का नाम डॉ. सोनेलाल पटेल के नाम पर रखने सहित, अलग केंद्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बनाने, पिछड़ों के लिए न्यायिक आयोग का गठन भी शामिल है।

अवसर पर सम्मलित हुए लोगों में

इस अवसर पर सम्मलित हुए लोगों में विनय राय, रमेश राव, विंध्वासिनी, संतोष गौतम, विपिन मिश्र, किशन सिंह, पार्वती सरोज, सुशीला देवी, इंदरीस अंसारी, फैजान अहमद, रामकुमार सिंह, उमेश दूबे, रविनरेश यादव, इं. नंद जायसवाल, विमलधर दूबे, लवकेश सिंह, राजेश सरोज रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles