महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गोल्ड मेडलिस्ट बना विश्वविद्यालय का ‘फेल’ छात्र
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक फेल हुए छात्र ने किया टॉप। अब यह बात आपको भी सोचने पर मजबूर कर रही होगी की आखिर ऐसा हुआ कैसे। इस बार के बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा एक ऐसे छात्र को जो कि पहले एक विषय में ‘फेल’ घोषित कर दिया गया था।
छात्र को इतने कम अंक मिलने का न था अंदाजा
हम आपको बताते चले कि ऐसा हुआ है कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती से। छात्र को एक विषय में 80 अंक प्राप्त हुए थे पर मार्कशीट पर तकनीकी गलती से 80 की जगह आठ अंक चढ़ा दिए गए। छात्र को इतने कम अंक मिलने का अंदाजा भी नहीं था। तकनीकी गलती की वजह से छात्र को हुई खासी परेशानी।
छात्र ने आरटीई के तहत देखी उत्तर पुस्तिका
इस वजह से उसने अपनी उत्तर पुस्तिका आरटीई के तहत देखी। छात्र को 80 अंक उत्तर पुस्तिका में प्राप्त हुए थे। छात्र के एक सही निर्णय से न ही सिर्फ उसके अंक बढ़ गए बल्कि उसकी रैंकिंग भी बढ़ गई। एमएससी भौतिकी में 80 अंक मिल जाने के बाद उसका नाम
गोल्ड मेडलिस्ट की सूचि में शामिल हो गया। गोल्ड मेडलिस्ट की जारी सूची पर विश्वविद्यालय की तरफ से आपत्ति जहै की गई थी।
छात्र ने कुलसचिव से की मुलाकात
जिस पर मंगलवार को आपत्ति जताते हुए छात्र ने कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य से मुलाकात की। जिस पर कुलसचिव ने मार्कशीट में संशोधन सहित गोल्ड मेडलिस्ट की सूची पुन: संशोधित करने का भी आश्वासन दे दिया है।