वाराणसी में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर बोले नहीं मंजूर वेतन में 2 प्रतिशत की वृद्धि
वाराणसी: देश के लाखों बैंक कर्मी बुधवार से दो दिन की हड़ताल पर चले गये हैं। बैंक कर्मियों के वेतन में दो प्रतिशत की वृद्धि से नाराज़ बनारस में भी सभी बैंक आज के दिन बंद है। और बैंक कर्मी अनसन पर बैठ गये हैं। हालांकि शहर में नदेसर इलाके में स्थित इलाहाबाद बैंक के मंडल कार्यालय के बाहर कई बैंक कर्मियों ने अपने वेतन में 14 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया हैं। गौरतलब है कि बैंक कर्मचारियों के संगठन ने भारतीय बैंक संघ आईबीए के दो प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश को अस्वीकृत किया है।
समस्त सरकारी क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के बैंक अधिकारी कर्मचारी यूनाईटेड फोरम ऑफ़ बैंक युनियन के आह्वान पर बैंकिंग उद्योग में राष्ट्रिय स्तर की हड़ताल पर हैं। इस समबन्ध में यूपी बैंक युनियन इम्प्लाइज़ के अध्यक्ष आर वी चौबे ने जानकारी दिया कि आज और कल की हड़ताल बैंक कर्मियों के 11 वें वेतन समझौते में भारतीय बैंक संघ द्वारा किया जा रहा था। वे लगातार हिला हवाली व मात्र 2 प्रतिशत की वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दे रहे थे। इस कारण नाराजगी का माहौल बन गया। सम्मान जनक समझौता न होने के कारण निश्चित कालीन हड़ताल करना पड़ा है।
इस हड़ताल के कारण वाराणसी सहित आस पास के जिलों जैसे भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर जिलों में लगभग 30 हज़ार चेकों की निकासी का काम नहीं होगा।जिससे 450 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित होगा।जिसमे काउंटर से कैश भुगतान भी सम्मिलित है। इसके लिए बैंक कर्मी कदापि ज़िम्मेदार नहीं हैं। इसे बैंक कर्मियों की ज़िम्मेदारी मानते हुए उन्हें वेतन वृद्धि के लाभ से रोका जा रहा है। ऐसा आर वी चौबे ने कहा था।