बीएचयू में फिर से हो रहा आंदोलन 

बीएचयू में फिर से हो रहा आंदोलन 

वाराणसी। एक बार फिर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आंदोलन गरमाया हैं। छात्रों ने लामबंध होकर होल्कर भवन का घेराव किया और जमकर किया धरना प्रदर्शन। 

छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए इंटरव्यू स्थगित करने की मांग की।  

दरअसल छात्रों ने बीएचयू प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी के अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो रहे इंटरव्यू में इसलिए नहीं बुलाया गया क्यूंकि अभ्यर्थियों ने अपनी कैटेगरी में यूजीसी नेट क्वालीफाई किया जिससे उन्हें इंटरव्यू नहीं देने दिया गया। 

छात्रों का दावा था कि यूजीसी के नियमावली में ऐसा कोई नियम नहीं है जिस कारण  की चयन प्रक्रिया में अन्य वर्ग के अभ्यर्थी सामान्य  इंटरव्यू में न बैठ सके।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Adhyan Chaurasiya