नुक्कड़ नाटक में झलका वाराणसी के यातायात की दिक्कतें और लोगों के बहाने 

नुक्कड़ नाटक में झलका वाराणसी के यातायात की दिक्कतें और लोगों के बहाने 

वाराणसी। वाराणसी में लगने वाले जाम और सड़क सुरक्षा के नाम पर होने वाली चेकिंग से लोग प्रताड़ित तो हो रहे है मगर कहीं न कहीं लोग यातायात नियमों का पालन भी कर रहे है, जो कि जागरूकता का प्रतीक साबित हो रहा। 

मगर अब भी कुछ सिकंदर यातायात नियमों का उल्लंघन खुले आम कर रहे है। ऐसे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन हो रहा है। 

इस बार सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की कमान काशी के युवाओं ने संभाली है। युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक करने का काम किया।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava