बीएचयू आयुर्वेद संकाय में प्रमुख की नियुक्ति पर सवाल
वाराणसी: संकाय प्रमुख पद पर नियुक्ति से संबंधित मामले को लेकर बीएचयू आयुर्वेद संकाय में आयुष मंत्रालय से एक पत्र द्वारा हड़कंप का मौहोल व्यापत हो गया है। इस पत्र में सीसीआईएम के नियमों का ध्यान न रखने व बिना योग्यता वालों को पद पर तैनाती की बात कही गयी है। वहीं मंत्रालय की अवर सचिव ने कुलपति को भेजे इस पत्र में नियमानुसार आयुर्वेदिक योग्यता रखने वाले व्यक्ति को ही संकाय प्रमुख नियुक्त किए जाने को कहा है।
मामले को लेकर पहले भी आए पत्र
भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद(सीसीआईएम) सहित अन्य जगहों पर प्रमुख पद पर नियुक्ति में नियमों की अनदेखी हुई थी। वहीं पहले भी इस मामले को लेकर कई पत्र आ चुके हैं। 23 अक्तूबर को कुलपति को आयुष मंत्रालय में अवर सचिव शीला तिर्की की तरफ से भेजे गए पत्र में 26 दिसंबर 2017 को सीसीआईएम के पत्रों के बारे में बताते हुए कहा गया है कि सेंट्रल काउंसिल आफ इंडियन मेडिसिन एक्ट के तहत इनकी जांच की जाए।
संकाय में चल रही तरह-तरह की बातें
हम आपको बताते चले कि पहले भी नियमानुसार संकाय प्रमुख की नियुक्ति न किए जाने पर सीसीआईएम ने बीएएमएस कोर्स को वापस लिए जाने की चेतावनी दी थी। अब नए पत्र आ जाने से तरह-तरह की बातें संकाय में चल रही हैं। जब इस मामले में संकाय प्रमुख प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संकाय प्रमुख पद पर विश्वविद्यालय के नियमानुसार ही नियुक्ति की गई हैं। इस समस्त मामले में आयुष मंत्रालय के प्रशासनिक दखल देने का कोई तुक नहीं है। विश्वविद्यालय की तरफ से जो भी जवाब मांगा जाएगा, वो दे दिया जाएगा।