महाकुंभ से पूर्व वाराणसी – प्रयागराज के बीच चलेंगे ‘लो ड्राफ्ट’ पोत

महाकुंभ से पूर्व वाराणसी – प्रयागराज के बीच चलेंगे ‘लो ड्राफ्ट’ पोत

वाराणसी: गंगा में पर्यटन एवं परिवहन को बढ़ावा देने के लिए बनारस से प्रयागराज के बीच ‘लो ड्राफ्ट वेसेल्स’ (कम गहराई में भी चलने में सक्षम पानी के जहाज) चलाए जाएंगे। इसकी रणनीति इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बना ली है। चार ‘लो ड्राफ्ट वेसेल्स’ दिसंबर माह से चलाए जाएंगे। इससे पर्यटकों को बहुत आनंद मिलेगा यह उनके लिए बहुत रोमांचक होगा।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन व महाकुंभ के लिए हो रही तैयारियां

वहीं व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रवासी भारतीय सम्मेलन सहित महाकुंभ के लिए भी की जा रही हैं। नए व रोमांचक अनुभव परिवहन एवं पर्यटन के सभी पहलुओं को नजर में रखते हुए सैलानियों को कराए जाने की तैयारी चल रही है। इसके मद्देनजर ही चार ‘लो ड्राफ्ट वेसेल्स’ आईडब्लूएआई वाराणसी से इलाहाबाद के बीच चलाएगा।

राज्य सरकार की मदद से बढ़ाई जाएंगी सुविधाए

बता दे कि अस्थाई टर्मिनल इसके लिए चार स्थानों पर बना लिए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं राज्य सरकार की मदद से इन घाटों पर यात्री सुविधाओं को और ज्यादा बढ़ाया जायेगा। डिप्टी डायरेक्टर आईडब्लूएआई वाराणसी मयंक कुमार ने बताया कि इनका संचालन कुछ घंटे के अंतराल में किया जाएगा।

एक से डेढ़ दिन का होगा वारणसी से इलाहाबाद का सफर

हम आपको बताते चले कि एक से डेढ़ दिन का गंगा के रास्ते वारणसी से इलाहाबाद तक का यह सफर होगा। वहीं ढाई सौ किलोमीटर से अधिक लंबे जलमार्ग से आवागमन में लंबा वक्त लगेगा। यदि पर्यटन के मद्देनजर देखा जाए तो यह सफर रोमांचक होगा। यह जलमार्ग का रोमांच सफर सभी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles