BHU के कृषि विज्ञान संस्थान में NFL के दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
वाराणसी: गुरुवार को सस्य विज्ञान विभाग एवं कृषि विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में BHU में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
BHU के इस समारोह में लखनउ से आए प्रदेश प्रबन्धक
हम आपको बताते चलें कि BHU के इस उद्घाटन समारोह में जहां लखनउ से प्रदेश प्रबन्धक योगेन्द्र सिंह उपस्थित हुए वहीं नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के जोनल प्रबन्धक अभिजीत राय भी लखनऊ से इस उद्घाटन समारोह में सम्मलित हुए। मेहमानों सहित वाराणसी, जौनपुर व मऊ जनपद से प्रशिक्षण में भाग लेने आये लगभग 50 किसानों का स्वागत प्रो जेएस बोहरा, विभागाध्यक्ष व सस्य विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया।
50 लाख टन है एनएफएल का उत्पादन
बताते चलें कि नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के उत्पादों के बारे में समारोह के मुख्य अतिथि अभिजीत राय द्वारा विस्तार में लोगों को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि अभिजीत राय ने अपनी बात रखते हुए वहां उपस्थित लोगों को बताया कि यह कम्पनी इफकों के बाद यूरिया के उत्पादन में दूसरे स्थान पर आती है जो की 50 लाख टन से ज्यादा का उत्पादन करती है।
वीरम गोस्वामी ने किया उद्घाटन समारोह का संचालन
ज्ञात करावा दें कि नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के वीरम गोस्वामी ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया। वहीं इस उद्घटान समारोह में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबन्धक डॉ एमएल चैधरी सहित प्रो. यशवन्त सिंह, प्रो जेपी सिंह, प्रो एसपी. सिंह, प्रो एमके.सिंह, सस्य विज्ञान विभाग के प्रो अविजित सेन, डा. राजेश कुमार सिंह व अन्य ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। डा. राम स्वरूप मीना के द्वारा समारोह में धन्यवाद ज्ञापन किया गया।