बापू के जन्मदिवस पर बीजेपी ने निकाली पदयात्रा, 150 किमी की पदयात्रा का लिया संकल्प
वाराणसी। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150 वीं जयंती मनायी जा रही है ऐसे में काशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर एक पदयात्रा निकाली जिसके माध्यम से काशी को स्वच्क्षता और प्लास्टिक मुक्त करने का सन्देश दिया गया।
इस पदयात्रा में बीजेपी के काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा 150 किमी पदयात्रा कर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने का काम किया गया।
भाजपा की वरिष्ठ नेता आरती कुशवाहा के कहा कि गांधी जी ने सबसे पहले स्वच्क्षता का सन्देश दिया था और आज हम उन्हीं के सिद्धांतों पर चलकर लोगों को स्वच्क्षता के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”