वरिष्ठों का ख्याल न रखे जाने पर भाजपा के लोगों ने जताई चिंता

वरिष्ठों का ख्याल न रखे जाने पर भाजपा के लोगों ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के वाराणसी आगमन पर क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व पदाधिकारी रहे लोगों को सभास्थल व डीएलडब्ल्यू में आयोजित कार्यक्रमों में ना बुलाए जाने को लेकर पार्टी जनों में मलाल है। पार्टी पदाधिकारियों व भाजपा से जुड़े लोगों ने इस बात की आलोचना करते हुए कहा है कि पार्टी के आला पदाधिकारी ऐसे लोगों को भूलते जा रहे हैं जिन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को जनपद में खड़ा किया था।

जब भारतीय जनता पार्टी का कोई बड़ा जनाधार नहीं था तो वह समाज को भाजपा से जुड़ने के लिए संघर्ष करते रहते थे। सुरेश सिंह गौतम भारतीय जनता पार्टी के लिए सदैव समर्पित रहे है और वह तब जब सेवापुरी विधानसभा को गंगापुर विधानसभा के नाम से जाना जाता था तब यहां से विधायक का चुनाव भी पार्टी के टिकट पर लड़े थे साथ वे विधान परिषद सदस्य के लिए भी चुनाव में उतर कर पार्टी के लिए संघर्ष किया था। ग्राम विकास मंच सबका साथ सबका विकास मंच के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े उपेन्द्र प्रताप सिंह ने कहां की पार्टी अपने गंगा पुर विधान सभा के पूर्व पत्यासी सुरेश सिंह गौतम को ही न्योता देने से भूल गई। सुरेश सिंह गौतम को न तो राजातालाब सभा स्थल पर बुलाया गया और नहीं डीएलडब्ल्यू में आयोजित पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में।

राजातालाब डीएलडब्ल्यू में न बुलाकर उपेक्षा करने का आरोप

कहा कि वयोवृद्ध हो चुके मिर्जामुराद के गौर गांव निवासी सुरेश सिंह गौतम को इस बात का मलाल है कि पार्टी जहां जनसंपर्क अभियान कर रही थी उस दौरान भी उसे कोई मिलने नहीं आया और ना ही उन्हें कार्यक्रम में जाने का न्योता दिया।इस बात को गंभीरता से उठाते हुए क्षेत्र के अन्य लोग संजय मिश्रा सुरेन्द्र मिश्रा कैलाश पटेल विनय सिंह गुड्डू मनोज सिंह रमेश बिन्द जो भाजपा से जुड़े है उन लोगो ने भी आलोचना की है। लोगों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ और पुराने लोगों को इसी तरह अपमान झेलना पड़ा तो आने वाले दिनों में लोगों का पार्टी के प्रति मोह भंग भी हो सकता है।

गलती जिला टीम की है

ग्राम विकास मंच के अध्यक्ष व् भाजपा नेता उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की इसमें सारी गलती जिला टीम की है इसी क्रम में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह गौतम का कहना है उन्हें भी इन दोनों कार्यक्रम में पास की ब्यवस्था नही की गयी की और माँगने पर भी नहीं मिला।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles