पास में है BSNL के टावर तो उठाइए फ्री वाई-फाई का लुत्फ़

पास में है BSNL के टावर तो उठाइए फ्री वाई-फाई का लुत्फ़

वाराणसी: यदि आपके आस-पास में भी कहीं बीएसएनएल टावर है तो आप भी हाईस्पीड वाई-फाई का आनंद लें सकते हैं। आपको यह भी जानकारी दे दें की इसके लिए आपको किसी के वाई-फाई कनेक्शन को हैक भी नहीं करना है यह सुविधा स्वयं BSNL आपको मुफ्त में दे रहा है। सिटी एरिया में लगे मोबाइल टावरों के 500 मीटर के दायरे के अंतर्गत BSNL की नई पहल के मुताबिक़ फ्री वाई-फाई कनेक्शन मिलेगा। बनारस में BSNL ने इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं एवं जनता को चुनाव के बाद ही इस सुविधा का फायदा मिलाना भी शुरू हो जाएगा।

बनारस मंडल के 23 विकास खंडों में पूरा हो चुका है कार्य

हम आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक गांव को डिजिटल बनाने के लिए भारत नेट के तहत जो आप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई हैं यह उसी प्रोजेक्ट का एक्सटेंशन है। इस योजना के तहत यह काम पहले ही बनारस मंडल के 23 विकास खंडों में पूर्ण हो चुका है। कई गांवों तक ब्रॉड बैंड कनेक्शन की सुविधा इसके तहत पहुंच भी चुकी है। ग्रामीण अंचलों के लोग व्यवसाय सहित काल सेंटर व अन्य सुविधाओं के लिए इस सुविधा का प्रयोग कर रहे हैं।

BSNL के चीफ जनरल मेनेजर ने बताया इनस्टॉल किये गए इक्विपमेंट्स

वहीं BSNL के प्रिंसिपल चीफ जनरल मेनेजर महाप्रबंधक करुणेश प्रताप सिंह के अनुसार गांवों में मॉडर्न इक्विपमेंट्स यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के तहत लगाए जा चुके हैं। जिसके चलते फ्री वाई-फाई की फैसिलिटी का फायदा रूरल एरिया में रहने वाला यूथ के द्वारा उठाया जा रहा है। शहर में भी अब इसी सुविधा का विस्तार किया जा रहा है जिसके लिए व्यवस्थाएं भी हो गई है। जो भी इक्विपमेंट्स इसके लिए महत्वपूर्ण है वह भी इसके लिए इनस्टॉल कर दिए गए हैं।

BSNL शहरी युवाओं को भी देगा 100 एमबी तक मुफ्त वाई-फाई

बता दें कि पीजीएम के अनुसार अब प्रत्येक दिन 100 एमबी तक मुफ्त में वाई-फाई की फैसिलिटी शहर के युवा भी ले सकेंगे। किसी पासवर्ड की आवश्यकता भी इसके लिए नहीं होगी। जिस किसी मोबाइल से कनेक्ट होना होगा उससे वन टाइम पासवर्ड डालना होगा और फिर वाई-फाई नेटवर्क से मोबाइल कनेक्ट हो जाएगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.