तेज रफ्तार कार जा गिरी वरुणा नदी में, चालक सहित 2 की मौत

तेज रफ्तार कार जा गिरी वरुणा नदी में, चालक सहित 2 की मौत

वाराणसी: शहर में बीती रात तेज रफ़्तार के कारण दो लोग मौत के मुँह में समा गए। कैंट थानांतर्गत कचहरी चौकी समीप पुराने वरुणा पुल के रेलिंग तोड़कर हुंडई की क्रेटा कार नदी में जा गिरी। मौके पर चालक सहित साथ बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक शवों को जिला अस्पताल पंडित दिन दयाल के ममर्चरी में रखा गे है और पोस्ट मॉडम किया जा रहा है।

इस घटना सम्बन्ध कचहरी चौकी प्रभारी ने बताया की भोर में तेज आवाज के साथ किसी भरी चीज की सूचना मिली, मौके पर हम लोग पहुंचे तो देखा की चार पहिया वाहन रेलिंग तोर नदी में जा गिरी है, तभी मौके पर पीआरवी भी पाउच गयी थी।

कैंट क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार नायक ने बताया की हमे जैसे ही घटना की सूचना मिली, हमने मौके पर कूच किया और वरुणा कारीडोर में कार्यरत्त क्रेन की मदद से कार को पानी से बहार निकलवाया तो उसमे सवार दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है, चालक लक्ष्मण सिंह और सुभाष कुशवाहा निवासी कटान मिल, चौकाघाट वाराणसी के है।

कैंट थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय से घटना का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया की मृतक लक्ष्मण सिंह के पिता राज नारायण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की मृतक युवक अपने मित्र साथ काम से वापस आरहे थे, की घर लौटते समय पुल पर अचानक किसी जानवर के आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पल की रेलिंग तोड़ते नदी में जा गिरी। फ़िलहाल हम घटना को तेज रफ़्तार सहित नशे की पहलु से देख जा रहा है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles