बस की चपेट में आई छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

बस की चपेट में आई छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

रोहनिया, वाराणसी: मोहनसराय मेें रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आने से बुधवार को इंटरमीडिएट की छात्रा स्नेहा उर्फ सोनी पटेल (18) की मौत हो गई, जबकि उसके साथ की रूपा (18) घायल हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने वाराणसी-इलाहाबाद मार्ग (नेशनल हाइवे) जाम कर दिया।

सूचना पाकर पहुंची यूपी 100 की पीआरवी ने बस चालक को हिरासत में ले लिया तो ग्रामीण पुलिस वाहन को घेर कर उस पर लात-घूंसा मारने लगे। सभी की मांग थी कि चालक को बाहर निकाला जाए। आखिरकार रोहनिया थानाध्यक्ष के समझाने पर लगभग 45 मिनट बाद सभी शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

उपचार के दौरान स्नेहा की मौत हो गई

रोहनिया थाना अंतर्गत बैरवन निवासी रामदुलार पटेल की बेटी स्नेहा टोडरपुर स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी। दोपहर के समय स्नेहा स्कूल से पढ़कर अपनी सहेली रूपा के साथ साइकिल से घर जा रही थी। मोहनसराय में बनारस से इलाहाबाद की ओर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने स्नेहा की साइकिल पर टक्कर मारी तो रूपा दूर जा गिरी।

वहीं, साइकिल के साथ स्नेहा बस में फंस गई और लगभग 10 से 15 मीटर तक घिसटती रही। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान स्नेहा की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोेगों ने मोहनसराय में जाम लगा दिया तो वाराणसी-इलाहाबाद मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

रोहनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि बस चालक भदोही के गोपीगंज का हिमांशु सिंह हिरासत में है। उधर, हादसे में स्नेहा की मौत की जानकारी मिलने पर उसके पिता रामदुलार, मां शकुंतला देवी, भाई और चार बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles