कैश की फिर हुयी किल्लत, नोटबंदी के आसार
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैशलेस भारत का सपना अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। भारत के विभिन राज्यों में कैश की दिक्कते सामने आ रही है।
पूर्वांचल के विभिनि राज्यों में बंद एटीएम मशीन व् चालू एटीएम मशीन में प्रयाप्त मात्रा में पैसा न होना इस बात का सबूत पेश कर रहा है। ग्रामीण इलाको से लेकर शहरी इलाको तक लोगो को कैश की दिक्कत झेलने पड़ रही है। जनता अपनी रोज मर्रा की जरूरतों को पूरी करने के लिए भी घंटो एटीएम के बहार लाइन लगाना पड़ता है, कुछ को निराश होकर घर वापस जाना पड़ता है।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जनता त्रस्त है, जिले में बीस बैंको के तक़रीबन हजार से भी अधिक एटीएम व् पचास से अधिक मोबाइल वैन स्थापित किये गए है, बावजूद इसके जनता को पैसे की किल्लत झेलने पढ़ रही है। शादी विवाह का मौसम चालू हो गया है लोगो को शादी की खरीदारी के लिए सूदखोरों से ब्याज में पैसे लेने के लिए बाध्य है।
शादी की बाकी तैयारी के लिए चेक से मध्यम से पैसे का भुगतान करना पर रहा है, चेक लेकर आदमी बैंक जा रहे है बैंक में दो दिन में चेक खाता में और फिर पैसे निकलने क लिए बैंक एटीएम में लाइन लगाने के लिए मजबूर हो रहा है। व्यापार मंडी की हालत भी नाजुक चल रही है। व्यापारियों की माने तो नोटबंदी के समय की स्थिति पुनः आ जाएगी। इस तरफ अगर सरकार की ध्यान न पड़ा तो नतीजे सरकार को भुगतना पड़ सकता है।