आज से सेना भर्ती शुरू, 53 हज़ार से अधिक युवक आजमाएंगे अपनी किस्मत
शुक्रवार से गाज़ीपुर में पूर्वांचल के सात जिलों की सेना रैली भर्ती शुरू हो रही है। पहले दिन भदोही के युवक अपनी किस्मत आजमाएंगे।
शहर के गोराबजार स्थित पीजी कॉलेज मैदान में रैली होगी। आरटीआई मैदान से टोकन लेने और अन्य प्रक्रियाए पूरी कर सुबह दौर स्थल पे पहुंचेंगे। सेना भर्ती को लेकर शहर में सुरक्षा व चौकसी बढ़ा दी गयी है।पूरी भर्ती प्रक्रिया सीसीटीवी कमरे के नजर में होगी।
आपको बता दें कि सेना रैली भर्ती की प्रक्रिया 20 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलेगी। भर्ती रैली में भदोही,चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी और गाज़ीपुर के 53 हज़ार से अधिक युवक अपनी किस्मत आजमाएंगे। सेना भर्ती मुख्यालय वाराणसी के कर्नल मनीष धवल ने बातचीत के दौरान बताया कि भदोही के लगभग 3856 युवको ने पंजीकरण कराया है जो पहले दिन दौड़ कर अपनी किस्मत आजमाएंगे। उन्होंने कहा की शांति व्यवस्था बनाने के लिए भर्ती स्थल पे सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जो की सीधे मेरे निगरानी में होगा और जो जवानो पर नजर रखेगी और अगर कोई भी अव्यस्था फैलाने व गड़बड़ी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाये जायेंगे।
खबरों के मुताबिक गाज़ीपुर शहर के चप्पे – चप्पे पर फोर्स तैनात किये गए हैं। रेलवे स्टेशन व रोडवेज पर विशेष तौर पे पुलिसकर्मियो को ध्यान रखने व चौकसी बढ़ाने को कहा गया है। इस बार भर्ती में आने वाले प्रत्येक युवको पर ध्यान रखा जायेगा। वाराणसी मुख्यालय 39 गोरखा रेजमेंट के प्रत्येक आला अधिकारी को भर्ती की विशेष जिम्मेदारी सोपी गयी है जिससे की शांति पूर्वक भर्ती कार्यक्रम पुरा हो सके।