Mirzapur में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर बालक की मौत
वाराणसी: Mirzapur में दस साल के बालक की मेडिकल कॉलेज के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर मृत्यु हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब कक्षा पांच में पढ़ने वाला इंद्रजीत सुबह करीब साढ़े दज बजे घर से स्कूल जा रहा था।
Mirzapur अस्पताल पहुंचाया गया बालक को
जब इस घटना की जानकारी आस पास के लोगों को हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और उसे बहार निकालकर Mirzapur अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। हम आपको बता दे कि इंद्रजीत (10) पुत्र अधवेश कुमार देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव का निवासी था और वह कांशीराम आवास परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था।
Mirzapur अस्पताल के डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित किया
बुधवार की सुबह भी वह अपने स्कूल जा रहा था। इसी दौरान वह करीब 15 फीट गहरे गडढे में पिपरहवां गांव के पास मेडिकल कॉलेज के निर्माण के दौरान पिलर बनाने के लिए खोदे गए गडढे में गिर पड़ा। पानी भरा होने की वजह से वह उसमें डूब गया। वहीं मजदूरों की मदद से इसकी जानकारी होने पर पहुंचे ठेकेदार ने बालक को बहार निकलवाया एवं Mirzapur अस्पताल ले गया। जहां पर बालक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जैसे ही बालक के मौत की जानकारी आरोपी को हुई तो वह उसे वहां छोड़कर भाग निकले। वहीं परिजनों को इसकी जानकारी तकरीबन एक घंटे बाद 12 बजे हुई फिर वह अस्पताल पहुंचकर हड़कंप मचाने लगे।
लोगों ने परिवार को मुआवजा दिलाने की रखी मांग
वहीं नाराज परिजनों ने आरोप लगाया गया कि ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे काफी दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़ा गया है। जिस कारण खतरा बना हुआ था। कई बार ठेकेदार को गड्ढा पाटने या बैरिकेटिंग करने को ग्रमीणों द्वारा कहा गया पर उसने कुछ नहीं सुना। जिस वजह से यह घटना घटित हुई। वहीं परिवार को मुआवजा दिलाने के साथ ही आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग लोगों द्वारा रखी गई। अभी तक थाने में कोई भी तहरीर परिवार की तरफ से नहीं दी गई है।
बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
वही इस घटना को लेकर सीमएओ डा. ओपी तिवारी का कहना है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह निर्माण राजकीय निर्माण निगम मेडिकल कालेज का रहा है। वहीं बता पाएंगे कि गडढे के आगे बैरिकेटिंग क्यों नहीं की गई थी। वहीं एसपी सिटी प्रकाश स्वरुप पांडेय का कहना है कि एक बालक के गडढे में डूबने से मौत होने की खबर मिली है पर यदि परिजनों द्वारा तहरीर दी जाती है तो उसके अनुसार कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।