बनारस की बेटी पूनम यादव को सम्मानित करेगी योगी सरकार डीएम ने घर पहुंचकर दी बधाई
वाराणसी: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में बनारस की पूनम यादव ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता हैं,आपको बता दे कि रविवार को उन्होंने कुल 222 (स्नैच और क्लीन ऐंड जर्क) किलोग्राम वजन उठाया था। इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ ही उन्हें राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने की भी घोषणा की हैं।
बनारस की पूनम यादव ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 69 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक दिलाकर देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को पूनम यादव के घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दी। इसके अलावा डीएम ने पूनम के परिवार वालों का मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएम के अलावा पूनम के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
सीएम योगी ने रविवार को पूनम को पुरस्कार सम्मान राशि और नौकरी देने की घोषणा की। सीएम ने इस उपलब्धि के पूनम यादव को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का का मान बढ़ाया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरा राज्य गौरवान्वित है। इस उपलब्धि से युवा पीढ़ी को निश्चित तौर पर प्रेरणा मिलेगी।
संघर्षपूर्ण रहा हैं शुरूआती जीवन
वाराणसी के डंडुपुर गांव की रहने वालीं 22 वर्षीय पूनम ने जहां ऑस्ट्रेलिया में मान बढ़ाया वहीं उनकी बड़ी बहन शशि यादव को आज भी इस कामयाबी के पीछे का संघर्ष याद है। तीनो बहनो पूनम, शशि और पूजा के लिए वेटलिफ्टिंग कभी आसान नहीं थी क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। उनके पिता कैलाश नाथ यादव एक किसान हैं। सात भाई-बहनों के लिए शुरुआत से ही सब कुछ बहुत मुश्किल था।