रोजगार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया वादा, बोले अगले तीन सालो में देंगे 50 लाख नौकरिया
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले तीन साल में युवाओ के लिए 50 लाख नए रोजगारो का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा। इसमें से चार लखा नौकरिया अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा दी जाएँगी। इसके आलावा लगभग 20 लाख युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।
सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में कौशल विकास मिशन के लिए चयनित 10 युवक-युवतियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से नियुक्ति पत्र देने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस के अवसर पे कौसल विकास को बढ़ाया गया है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट के माध्यम से हर जिले के एक उद्योग को पहचान दी गयी है। इसके लिए 250 करोड़ रूपये का बजट बनाया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से यूपी समिट में 468 हजार करोड़ रूपये का बजट रखा गया है।
राष्ट्रपति और राज्यपाल ने भी की प्रशंसा
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल राम नाईक ने भी कौशल विकास से जुडी प्रदर्शनी देखी और उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओ में हुनर तराशने का बेहतरीन कार्य कर रही है।
हमने युवाओ के हुनर को तराशा है
स्वागत भाषण में प्रदेश प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर रोजगार मेले में हज़ारो युवाओ को रोजगार के अवसर दिए गए है। इसके साथ ही हमारी सरकार ने युवाओ में बेरोजगारी दूर करने के लिए उन्हें कौशल विकास मिशन के जरिये उनके हुनर को तराशा जा रहा है। इसके साथ ही आनेवाले समय में स्किल कनेक्ट एप के जरिये 15 किमी के दायरे में आनेवाले स्कूलों को भी जोड़ा जायेगा और स्किल मित्र एप के जरिये युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा।