सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

बरईपार, वाराणसी: मंगलवार को क्षेत्र के चांदपुर गांव में आठ साल से बनकर तैयार हो चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अंततः उद्घाटन कर दिया गया है। इस सीएचसी का शुभारम्भ डा.रामजी पांडेय मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया।

प्रदेश सरकार की मंशा

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रामजी पांडेय ने बताया कि इस अस्पताल के होने से अब लोगो को कही भी दूर जा कर अपना इलाज करवाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बात बताई की 30 बेड वाले इस अस्पताल में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह बात भी साझा की है कि शहरों की ही तरह गांवो में भी हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराकर गांवो को विकसित किया जाए ऐसी मंशा प्रदेश सरकार ने व्यक्त की है।

सरकार की प्रमुखताओं में यह शामिल है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सम्बंधित सभी सुविधाये लोगो को मुहैया कराई जा सके। इन सबके बीच उक्त केंद्र पर नियुक्त प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. श्यामधर के किये गए प्रयासों की भी खूब प्रशंसा की गई। उन्होंने यह बात भी कही है कि जल्द से जल्द 24 घंटे केंद्र पर एक एम्बुलेंस उपलब्ध हो इसकी भी व्यवस्था की जाये।

24 घंटे केंद्र पर मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं

सभी आगंतुको का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. श्यामधर ने किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं जैसे प्रसव सुविधा,नवजात शिशु देखरेख,मातृ शिशु स्वास्थ्य,नसबंदी,टीकाकरण इन सबके साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी चौबीस घंटे उक्त केंद्र पर लोगों के लिए मुहैया रहेगी।

इस अस्पताल में सारी स्वास्थ्य सेवाएं होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.