चिट्ठी नहीं राहत पहुंचाने का समय: कांग्रेस
वाराणसी। आज से पूरे भारत में मोदी सरकार के दूसरे कार्य काल के एक साल पूरे होने पर भाजपा के द्वारा घर घर जाकर परिवार संपर्क अभियान की शुरुवात की गयी है।
इस कार्यक्रम के मद्देनजर और नाकामियों को गिनवाते हुए वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
अजय राय ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में सरकार लोगों को रोजगार देने में विफल रही है। महामारी के फैलते संक्रमण के बीच बीजेपी के लोग प्रधानमंत्री की चिट्ठी बांट रहे है।
उन्होंने कहा कि ये चिट्ठी देने का समय नहीं है, ये समय लोगों को राहत पहुंचाने का समय है जिसमे सरकर पूरी तरह से विफल साबित हुयी है।
अजय राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लोग आत्महत्या कर रहे है और बहुत से लोग आत्महत्या करने के कगार पर खड़े है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से संसाधन और व्यवसाय छीने जा रहे है और सरकार ऐसे समय में चिट्ठियां बांटकर उपलब्धियां गिनवाने का काम कर रहे है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।