वाराणसी में हुयी ‘परिवार संपर्क अभियान’ की शुरुवात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों का एक पत्र को भाजपा कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी अब घर घर पहुंचाने का काम कर रहे है।
काशी क्षेत्र के 16 जिलो में परिवार संपर्क अभियान की शुरुवात हो चुकी है ऐसे में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव खुद घर घर पत्र बांटते नजर आये। पीएम के दूसरे कार्यकाल के सफल एक वर्ष के संबंध हुयी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। पीएम के साथ साथ सीएम योगी के सफल तीन वर्ष की उपलब्धियां भी कार्यकर्ताओं लोगों से साझा कर रहे है।
महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आज से पूरे भारत में संपर्क अभियान की शुरुवात हो रही है। उसीक्रम में काशी क्षेत्र के 16 जिलों में होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुवात प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि घर घर अपने बूथों पर जनता को पीएम के दूसरे कार्यकाल के सफल एक वर्ष और सीएम योगी के तीन वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचायी जा रही है। इस पत्र के माध्यम से पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जनता को प्रणाम भेजा है।
महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम ने पत्र के माध्यम से कहा कि इस कोरोना के कारण वो खुद नहीं पहुंच पा रहे है मगर इस पत्र के माध्यम से पीएम सभी का धन्यवाद कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इस एक साल में वे अभूतपूर्व कार्य हुए जो पिछले 70 साल पर भारी है। ,
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।