बिना पीपीई किट पहने ही हो रही कोविड पेशेंटों की जांच   

बिना पीपीई किट पहने ही हो रही कोविड पेशेंटों की जांच   

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड पेशेंट्स की जांच करने में और कोविड पेशेंट को L1 या L2 लाने तक भारी लापरवाही कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। 

वीडियो में कोविड पेशेंट की जांच बिना पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी करते दिखाई दिए। साथ ही एंबुलेंस चालक और सह चालक भी बिना पीपीई किट पहने कोविड पेशेंट को लाते दिखाई दिए। 

इस मामले में बुलंदशहर के सीएमओ भवतोष शंखधर का कहना है कि दोनों ही तरीके गलत है और दोनों मामलों में कार्रवाई की जाएगी। 

सीएमओ ने कहा कि इन को चेतावनी दी जाएगी और इनको ट्रेनिंग देकर दोबारा ट्रेंड किया जाएगा। 

साथ ही स्वास्थ्य कर्मी जांच करने वाले व एम्बुलेंस कर्मचारी की परिवार सहित जांच भी की जायेगी।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava