ट्रक चालक को गोली मार लुटे साठ हजार, मात्र 500 मीटर की दुरी पर था पुलिस चौकी

ट्रक चालक को गोली मार लुटे साठ हजार, मात्र 500 मीटर की दुरी पर था पुलिस चौकी

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार सुबह ट्रक डाइवर को गोली मार के लुटने की खबर से सनसनी मच गयी। एनएच 2 स्थित डाफी टोल प्लाजा समीप रमना पुलिस चौकी से 500 मीटर की दुरी पर सुबह तक़रीबन पांच बजे अज्ञात बुलेट सवार बदमाशों ने ट्रक चालक राजू आलम उम्र 28 की गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया। फ़िलहाल ट्रक चालक ट्रामा सेंटर में भर्ती है जिसकी हालत गम्भीत बताई जा रही है।

थाना समझ घायल रुका पीएसी पर

प्राप्त जानकारी अनुसार घायल राजू आलम सुल्तानपुर जिले के चंदा बाजार का निवासी है। घटना घटने के तुरंत बाद ही घायल ट्रक लेकर रामनगर की ओर भागा और पीएसी को थाना समझकर रुक कर ट्रक से कूद कर निचे गिर गया। खून से लथपथ देख चालक को जवानो ने आनन- फानन में स्थानीय लालबहादुर शास्त्री अस्पताल भर्ती कराया गया जहा पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया।

घायल की हालत गंभीर

डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और जानकारी दिया की गोली गले के निचे बाए तरफ लगी है। वारदात के बहुत समय बाद रमना पुलिस चौकी प्रभारी ट्रामा सेंटर पहुंचे। ट्रक मालिक ने बताया की ट्रक रामनगर मंडी से बालू लेकर सुलतानपुर वापस जाना था और उसके पास से 60 हजार रूपए नगद थे, जिसके फ़िराक में आये बदमाशों ने उसे गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

प्रशाशन असक्रिय

सूत्रों अनुसार दो बुलेट सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर रोहनिया की तरफ भाग निकले। खबर लिखने तक लंका थाना प्रभारी का नंबर नहीं लग रहा व क्षेत्राधिकारी का नंबर बंद व एसपी सिटी का नंबर व्यस्त बता रहा है जिसके की पूर्ण सूचना प्राप्त नहीं हो पाया है। गौरतलब हो पूछ दिन पहले भी डाफी बाईपास पर बदमाशों ने ट्रक चालक से 80 हज़ार रूपए लुटानेकी घटना को अंजाम दिया था।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.