शुरू हुयी तैयारियां 19 मार्च को दूसरी बार काशी आ रहे है दलाई लामा
वाराणसी: तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा 19 मार्च को शहर में आ रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। उनका यह वाराणसी दौरा बेहद खास है क्योंकि 2 दिनों तक वह काशी में देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वार्ता करेंगे और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के साथ उद्यमिता को लेकर भी विचार-विमर्श करेंगे। दलाई लामा के आगमन को लेकर सारनाथ स्थित केंद्रीय तिब्बती शिक्षण संस्थान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
दलाई लामा 19 मार्च की सुबह वाराणसी पहुंचेंगे और केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षण संस्थान में 3 दिनों तक चलने वाले देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ उच्च शिक्षा में सुधार व अन्य विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। 19 मार्च के सुबह आने के कुछ देर बाद ही वह इस खास आयोजन का उद्घाटन भी करेंगे।
इस विषय में केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षण संस्थान सारनाथ के उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि परम पावन दलाई लामा को 2 दिनों तक वाराणसी में रहना है 19 और 20 मार्च को उनका वाराणसी में प्रवास होगा, इसे लेकर तैयारियां की जा रही है और जिस गेस्ट हाउस में दलाई लामा को रुकना है उसे भी साफ-सफाई के साथ सजाया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
इस बार दलाई लामा सारनाथ के केंद्रीय तिब्बती शिक्षण संस्थान स्थित गेस्ट हाउस में सेकंड फ्लोर पर बने कमरे में ही प्रवास करेंगे। इसके लिए गेस्ट हाउस समय दलाई लामा के रुकने वाले कमरे को भी सजाया जा रहा है। परम पावन इस बार काफी जल्दी एक बार फिर से वाराणसी आ रहे हैं क्योंकि 29 दिसंबर 2017 को ही दलाई लामा का सारनाथ के केंद्रीय तिब्बती शिक्षण संस्थान में आगमन हुआ था।
संस्थान से जुड़े लोगों का कहना है कि उनके दर्शन के लिए उनके अनुयाई भी काफी ज्यादा संख्या में देश के कोने-कोने से वाराणसी पहुंच रहे हैं इसीलिए जिला प्रशासन भी अपने तरफ से कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है, इसी वजह से अभी से सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों शुरू कर दी गयी है।