वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर
वाराणसी: आज कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी जिसमे कोतवाली पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने युवक को उस समय गिरफ्तार किया जब वह गांजे के साथ चार पहिया वहां में मौजूद था, जिसके आगे और पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट लगे हुए थे।
पुलिस के छापे अभियान में पकड़ा गया युवक बरामद गांजे सम्बंधित कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था और नाहीं उसके पास कोई कागज़ मौजूद थे। फिलहाल पुलिस ने पकडे गए अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है और पूरी मामले तहकीकात जारी है।
इस मामले पर बात करते हुए पुलिस लाईन सभागार में एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र इंटर कालेज के पास एक टाटा सूमो खड़ी है, जिसके आगे और पीछे के नंबर प्लेट अलग-अलग है, तथा अंदर कई सारे पैकेट रखें हैं जिसमे संदिग्ध वस्तु हो सकती है।
43 पैकेट गांजा हुआ बरामद
इस सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर उक्त टाटा सूमो से सोनू केसरी निवासी बड़ागांव को 43 पैकेट गांजे के साथ हिरासत में ले लिया। उससे जब इस गांजे से सम्बंधित कागज़ात दिखाने की बात कही गयी तो वह कोई कागज़ात नहीं दिखा पाया, जिसपर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया की पकड़े गए अभियुक्त से जो सूचनाये मिली है उसी के आधार पर आगे की करवाई पर काम चल रहा हैं, और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।